15-प्रीमियम रिटेल वेण्ड नियम-15 - शुष्क दिवस -


लाइसेंसप्राप्त परिसर निम्नलिखित शुष्क घोषित दिवसों मे बंद रहेगा और उसमें कोई कारोबार नही किया जायेगा-
(क) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस

(ख) 14 अप्रैल- अम्बेडकर जयन्ती

(ग) 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस

(घ) 02 अक्टूबर- गांधी जयन्ती और

(ङ) तीन और दिवसों तक जैसा कि लाइसेंस प्राधिकारी द्वारा बन्दी के लिए अधिसूचित किया जायें, लाइसेंस प्राधिकारी सुसंगत विधियों के उपबन्धों के अधीन कानून और व्यवस्था तथा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित क्रिया-कलाप के कारण दुकान बन्दी के लिए भी आदेश दे सकता है, परन्तु यह कि लाइसेंसधारी उपरोक्त आधारों पर लाइसेंसप्राप्त परिसर की बन्दी के लिए किसी प्रतिकर, जो भी
हो, के लिए हकदार नही होगा।