16-प्रीमियम रिटेल वेण्ड नियम-16 - वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर अविक्रीत स्टाक का निस्तारण -
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर शेष तथा अविक्रीत: पाये गये विदेशी मदिरा के किसी अतिशेष स्टाक की घोषणा लाइसेंसधारी द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के अगले दिन लाइसेंस प्राधिकारी के समक्ष की जायेगी। ऐसे स्टाक का निस्तारण, इस सम्बन्ध में आबकारी आयुक्त के निदेश के अनुसार किया जायेगा।