21-प्रीमियम रिटेल वेण्ड नियम-21–व्यवस्थित दुकानों का विवरण -
लाइसेंसधारियों के दुकानवार ब्यौरा, नाम तथा पता, जमा प्रतिभूति धनराशि/लाइसेंस शुल्क और प्रीमियम फुटकर विक्रयों की जियो अवस्थिति सहित व्यवस्थापित प्रीमियम फुटकर विक्रयों
का विवरण, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आबकारी आयुक्त को वित्तीय वर्ष के व्यवस्थापन के पन्द्रह दिन के भीतर या 15 अप्रैल तक जो भी बाद में हो, प्रेषित किया जायेगा।