3-पी० एच० -1, अनुज्ञापन- विशेष शर्तें-


प्रपत्र-पी. एच.-1
आवासिक परिसर में विदेशी मदिरा और समुद्रपार आयातित विदेशी मदिरा के उपभोग के लिए वैयक्तिक होम लाइसेंस-
विशेष शर्तें-

1-अनुज्ञप्त परिसरों से मदिरा की बिक्री सर्वथा निषिद्ध है।

2- लाइसेंसधारी समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा यथानिर्धारित केवल भारत निर्मित विदेशी मदिरा और समुद्रपार आयातित विदेशी मदिरा को विहित सीमा के भीतर ही अनुज्ञप्त परिसर में भंडारित करेगा।

3-मदिरा को केवल अनुज्ञप्त परिसर में ही परोसा और उपभोग किया जाएगा।

4- लाइसेंसधारी केवल 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के परिवार के सदस्यों,
रिश्तेदारों, मेहमानों और मित्रों को नकद या किसी तरह का भुगतान लिए बिना ही अनुज्ञप्त परिसर के भतर शराब के उपभोग की अनुमति देगा।

5- लाइसेंसधारी संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम एवं तद्धीन विनिर्मित नियमों के सुसंगत प्राविधानों तथा सक्षम प्राधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करेगा।

6- लाइसेंसधारी को प्रत्येक छः माह पश्चात् एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह अपने अनुज्ञप्ति परिसर में विहित सीमा से अधिक मदिरा को भण्डारण नहीं कर रहा है।

7- पी०एच०-1 लाइसेंस के परिसर का निरीक्षण केवल आबकारी आयुक्त की अनुमति से किया जायेगा।

8- लाइसेंसधारी के पास परिसर भवन, मकान या फ्लैट होगा जिसमें सामान्यतः वह अपने परिवारिक सदस्यों के साथ रहता हो अथवा किराये के परिसर से सम्बन्धित सुसंगत कागजात रखता हो।

9- लाइसेंसधारी विगत 5 निर्धारण वर्षों का आयकर दाता होगा और जिसने कम से कम तीन निर्धारण वर्षों के लिए 20 प्रतिशत आयकर श्रेणी के अन्तर्गत आयकर जमा किया हो

प्रपत्र पी०एच०-2
[नियम 7 (तीन) (ख) (पाँच) देखें)
(जिला कलेक्टर के समक्ष)

1- यह कि अभिसाक्षी का नाम श्री/श्रीमती…………. है और वह श्री / श्रीमती ………… निवासी…………
के / की पति/पत्नी / पुत्र / पुत्री है।

2- यह कि अमिसाक्षी की जन्म तिथि ……
है।

3- यह कि अभिसाक्षी का आवासीय पता ……… जहाँ वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहता / रहती है।

4- यह कि मेरे पिता / माता / दादा / दादी श्री / श्रीमती ……… ने मेरे आवासिक परिसर पर वैयक्तिक होम लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।

5- यह कि अभिसाक्षी को कथित लाइसेंस के उद्देश्य के साथ उसकी निबन्धन और शर्तों का ज्ञान है।

6- यह कि अभिसाक्षी को उसके पिता / माता / दादा / दादी श्री / श्रीमती ……..के पक्ष में उक्त लाइसेंस निर्गत किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।

7- यह कि पैरा नं० 1 से 6 में दी गई सूचना मेरी जानकारी में सत्य और सही हैं।

अभिसाक्षी' का हस्तक्षर.....
अभिसाक्षी का नाम……..
अभिसाक्षी का पता……..


प्रपत्र पी० एच0-3-
(नियम 7 (तीन) (ख) (छ) देखें)

अभिसाक्षी पब्लिक नोटरी द्वारा सम्यक रूप से सत्यापित शपथ-पत्र लाइसेंस
प्राधिकारी / जिला कलेक्टर के समक्ष निम्नलिखित प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत कर रहा है, अर्थात्-

1- यह कि उसका नाम श्री / श्रीमती …….. है और वह श्री / श्रीमती …………. निवासी ……….. की पत्नी / पति / पुत्र / पुत्री है।

2- यह कि उसकी जन्म तिथि …….है ।

3- यह कि उस का आवासीय पता ………है जहां वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहता / रहती है ।
और वह