10-समुद्रपार विदेशी नियम- 10- विखण्डन एवं अपवाद –
(1) उत्तर प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्रों में, समुद्रपार की विदेशी मदिरा के - आयात की नियमावली, 1938 एतद्द्वारा विखण्डित की जाती है। (2) ऐसे विखण्डन के होते हुए भी, उप नियम (1) में निर्दिष्ट नियमावली के उपबन्धों के अधीन, समुद्रपार विदेशी मदिरा का आयात 31 मार्च, 2003 तक विधिमान्य होगा।