देशी बॉटलिंग नियम 9- सुरक्षा कोड का अनुप्रयोग -


लाइसेंसधारी प्रत्येक कार्टन (केस) तथा बोतल अथवा किसी अन्य पात्र पर प्रतिफल शुल्क के भुगतान के प्रमाण स्वरूप आबकारी विभाग द्वारा अनुमोदित सुरक्षा कोड बोतल भराई के तुरन्त बाद के देशी शराब की निकासी के पूर्व लगायेगा ये समस्त अभिलेख डिजिटल रूप में भी अनुरक्षित किये जायेंगे और आबकारी विभाग के अभिहित पोर्टल पर प्रतिदिन आनलाइन अपलोड किये जायेंगे। लाइसेंसधारी आबकारी आयुक्त द्वारा इस निमित्त जारी किए गए निदेश के अनुपालन के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था करेगा।