देशी बॉटलिंग नियम 13 - कक्षों एवं पात्रों का चिन्हांकन एवं क्रमांकन –
(1) लाइसेंसधारी अपने संयंत्र के सभी कक्षों की बाहरी दीवारों अथवा स्थान को रंग से रंगेगा;
(2) लाइसेंसधारी बाटलिंग संयंत्र के पात्रों को ऐसी रीति से पेंट एवं अंकन भी करेगा जैसा कि आबकारी आयुक्त द्वारा विनिर्दिष्ट किया जाये।