देशी बॉटलिंग नियम 14 - भंडारण के लिए पात्र -
गोल पात्रों के सिवाय किसी बाटलिंग प्लाट में कोई स्प्रिट भण्डारित नही की जायेगी। स्प्रिट वाले प्रत्येक पात्र में एक सीरियल नंबर चित्रित या उत्कीर्ण होगा और इस तरह के प्रत्येक पात्र का बाहरी हिस्सा स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।