देशी बॉटलिंग नियम 17- रजिस्टर और विवरण-


बोतल भराई संयंत्र का प्रभारी अधिकारी निम्नलिखित रजिस्टरों का अनुरक्षण करना सुनिश्चित करेगा-
(1) -
(क) प्रपत्र सी०एल०बी० 4 रजिस्टर, जिसमें लाइसेंसधारी बोतल में भरने के लिए प्राप्त तथा निर्गत की गयी मंदिरा की मात्रा, उसका विवरण तथा उसकी तीव्रता प्रविष्ट करेगा;

(ख) प्रपत्रसी०एल०बी०-5 रजिस्टर, जिसमें लाइसेंसधारी स्वयं द्वारा कृत बोतल भराई संक्रिया को प्रविष्ट करेगा;
(ग) प्रपत्र सी0एल0बी0-6 रजिस्टर, जिसमें लाइसेंसधारी लाइसेंस प्राप्त भू-गृहादि में बोतल भराई और भण्डारित की गयी देशी मदिरा का दैनिक लेखा प्रविष्ट करेगा;
(घ) प्रपत्र सी०एल०बी०-7 खाता बही, जिसमें लाइसेंसधारी लाइसेंस प्राप्त भू-गृहादि में समस्त संव्यवहार का सारांश प्रविष्ट करेगा;
(ड) प्रपत्रसी०एल०बी०-8 रजिस्टर जिसमें लाइसेंसधारी किसी माह की समाप्ति पर मदिरा की बल्क (जो बोतल में न भरी गई हो तथा बोतल में भरी गई मदिरा के स्टाक की प्रविष्ट करेगा;
(च) प्रयन्त्र सी0एल0बी0-9 विवरण जिसमें भण्डारण और बोतल भराई / छीजन दर्शाया जायेगा;
(छ) प्रपत्र सी०एल०बी०-10 आवेदन जो अग्रिम जमा के सापेक्ष देशी शराब निर्गत किये जाने के लिये होगा,
(ज) प्रपत्र सी०एल०बी०- 11 पास बोतल भराई बंधित भाण्डागार से थोक लाइसेंस (सी.एल. 2) को देशी मंदिरा की निकासी किये जाने से आच्छादित होगा;
(झ) प्रपत्र सी०एल०बी०-12 में कुण्ड प्रमाप रजिस्टर,
(ञ) प्रपत्र सी0एल0बी0-13 में कुण्डवार डिप बुक;
(ट) प्रपत्र सी0एल0बी0-14 में मांगपत्र रजिस्टर,
(ठ) प्रपत्र सी०एल०बी०-15 में प्रभारी अधिकारी की दैनिक डायरी;
(ड) प्रपत्र सी०एल०बी0-16 में निरीक्षण पुस्तिका,
(ढ) प्रपत्र सी०एल०बी०-17 में त्रुटि रजिस्टर;
(ण) प्रपत्र सी०एल०बी018 में प्रतिफल फीस के अग्रिम भुगतान का रजिस्टर;
(त) प्रपत्र सी०एल०बी०-19 में दैनिक निकासी रजिस्टर;
(थ) लाइसेंस प्राप्त बॉटलिंग भू-गृहादि में अन्य आसवनियों से स्प्रिट / ईएनए की आपूर्ति हेतु अनुज्ञा प्रदान करने के लिये प्रपत्र सी०एल०बी०-20 में आवेदन;

(2)- लाइसेंसधारी प्रपत्र सी0एल0बी0-15 में प्रभारी अधिकारी की दैनिक डायरी के सिवाय पूर्वोक्त रजिस्टरों में लेखा भी अनुरक्षित रखेगा;

(3)- ये प्रपत्र डिजिटल रूप में भी अनुरक्षित किये जायेंगे तथा आबकारी विभाग के अभिहित पोर्टल पर प्रतिदिन आनलाईन प्रस्तुत किये जायेंगे।