फुटकर विदेशी नियम - 14 अधिकतम् फुटकर मूल्य (एम.आर.पी.) -


विदेशी शराब की बोतलों के लेबिलों पर राज्य सरकार की अनुमति से आबकारी आयुक्त द्वारा यथा निर्धारित अधिकतम् बिक्री मूल्य अंकित होगा। लाइसेंसधारी बोतलों के लेबिलों पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य उपभोक्ताओं सें नहीं लेगा। अधिकतम फुटकर मूल्य से अधिक मूल्य प्रभारित किये जाने की दशा में वह नियम-18 के अधीन दण्ड का भागी होगा।