नियम-76 लघु यवासवनी हेतु लाइसेंस प्राप्त परिसर का लाइसेंस और उसकी योजना को प्रदर्शित किया जाना
नियम-76- लघु यवासवनी हेतु लाइसेंस प्राप्त परिसर का लाइसेंस और उसकी योजना को प्रदर्शित किया जाना लाइसेंस के प्रारूप को लाइसेंसप्राप्त परिसर में सहजदृश्य स्थान पर प्रदर्शित किया जायेगा। लाइसेंसधारी को निरीक्षणकर्ता प्राधिकारियों द्वारा सत्यापन हेतु लाइसेंस प्राप्त परिसर का अनुमोदित मानचित्र योजना प्रदर्शित करना होगा।