द्राक्षासवनी नियम -15-अग्नि के विरुद्ध सावधानी -


द्राक्षासवक द्वारा परिसर पर रासायनिक अग्निशामक यन्त्र तथा अग्नि की बाल्टियों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जायगी। द्राक्षासवनी के भीतर धूम्रपान तथा खुले प्रकाश का प्रयोग प्रतिषिद्ध होगा। द्राक्षासवनी के भवन में नोटिस इस प्रकार प्रदर्शित किया जायगा कि वह सहज में दिखलायी दे ।