FL-50-नियम-8– प्रतिभूति जब्त किया जाना


लाइसेंस के निबंधनों और शर्तों का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में इस प्रकार जमा की गई प्रतिभूति, सरकार के पक्ष में जब्त की जा सकती है और लाइसेंसधारी को स्पष्टीकरण का अवसर देने के पश्चात विधि के अधीन लाइसेंस को अन्य दंड के अलावा रद्द किया जा सकता है।