12-प्रीमियम रिटेल वेण्ड नियम-12 - लाइसेंस का नवीकरण -
(1) इस नियमावली के अधीन स्वीकृत किया गया कोई लाइसेंस प्रत्येक वर्ष मार्च के पश्चात् समाप्त हो जाएगा।
(2) लाइसेंस का नवीकरण, लाइसेंसधारी की सहमति से ऐसी निबन्धन एवं शर्तो, जैसा कि राज्य सरकार द्वारा अवधारित किया जायेगा, पर अगले आबकारी वर्ष के लिये किया जा सकता है।