आबकारी अधिनियम के अधीन निर्मित नियमावलियाँ / अधिसूचनायें
अनुक्रमणिका
1-उत्तर प्रदेश आबकारी (देशी शराब की फुटकर बिक्री के लिये अनुज्ञापनों का व्यवस्थापन) नियमावली-2002(सोलहवें संशोधन-2023 तक संशोधित)
2-उत्तर प्रदेश आबकारी विदेशी शराब (बीयर को छोड़कर) की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों का व्यवस्थापन नियमावली,2001 (इक्कीसवें संशोधन-2023 तक संशोधित )
3-उत्तर प्रदेश आबकारी (बीयर के फुटकर विक्रय के अनुज्ञापनों का व्यवस्थापन )नियमावली-2001(इक्कीसवें संशोधन -2023 तक संशोधित)
4-उत्तर प्रदेश आबकारी (विदेशी मदिरा की माडल शाप के लिये फुटकर अनुज्ञापनों का व्यवस्थापन)नियमावली,2003 (सोलहवें संशोधन-2023 तक संशोधित )
5-उत्तर प्रदेश आबकारी (भॉंग की फुटकर बिक्री के लिये लाइसेंसों का व्यवस्थापन) नियमावली -2019(प्रथम संशोधन 2020 तक संशोधित)
6-उत्तर प्रदेश आबकारी (विदेशी मदिरा के प्रीमियम फुटकर विक्रय के लाइसेंसों का व्यवस्थापन )नियमावली 2020- (द्वितीय संशोधन-2022 तक संशोधित )
7-उत्तर प्रदेश आबकारी (देशी शराब की थोक बिक्री के लिये लाइसेंसों का व्यवस्थापन) नियमावली,2002(तेरहवें संशोधन-2020 तक संशोधित)
8-उत्तर प्रदेश आबकारी (विदेशी शराब की थोक बिक्री के लिये लाइसेंसों का व्यवस्थापन) नियमावली,2002 (बारहवें संशोधन-2021 तक संशोधित )
9- उत्तर प्रदेश (विदेशी मदिरा बंधित गोदाम के लाइसेंसों का व्यवस्थापन )नियमावली -2011(षष्ठम् संशोधन-2020 तक संशोधित)
10- उत्तर प्रदेश आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) नियमावली 2020-(प्रथम संशोधन-2022 तक संशोधित)
11-वैयक्तिक होम लाइसेंस -दिशानिर्देश -
12- समुद्रपार विदेशी मदिरा का उत्तर प्रदेश में आयात नियमावली, 2003
13-सैनिक / अर्द्धसैनिक बल को कैंटीन लाइसेंस FL-9/FL-9A दिये जाने विषयक- अधिसूचना दिनांक 25 फरवरी, 2021
14-उत्तर प्रदेश आबकारी (आसवनी की स्थापना) नियमावली, 1910 (बारहवें संशोधन-2018 तक संशोधित)
15- उत्तर प्रदेश भारत में निर्मित विदेशी मदिरा के विनिर्माण के लिए स्प्रिट का परिपक्वन नियमावली, 1994
16- आसवनी से स्प्रिट की निकासी के सम्बन्ध में आबकारी मैनुअल के प्राविधान-
17 स्प्रिट के विकृतीकरण किये जाने विषयक प्राविधान -
18-प्राधिकृत संस्थाओं एवं व्यक्तियों को रेक्टीफाइड स्प्रिट (परिशोधित स्प्रिट ) का आसवकों द्वारा निःशुल्क निस्तारण नियम-
19- ओब्सक्योरेशन सम्बन्धी प्राविधान -
20-उत्तर प्रदेश आबकारी (पुनः आसवन) नियमावली-1957 (द्वितीय संशोधन) ,2020
21-उत्तर प्रदेश विदेशी मदिरा को बोतलों में भरने की नियमावली,-1969 ( पच्चीसवें संशोधन-2021 तक संशोधित )
22-उत्तर प्रदेश देशी मदिरा को बोतलों में भरने की नियमावली, 2020 (प्रथम संशोधन-2022 तक संशोधित)
23-उत्तर प्रदेश आबकारी (मदिरा एवं पावर अल्कोहल संचलन) नियमावली -2019
24-उत्तर प्रदेश विकृत स्प्रिट तथा विशिष्टतया विकृत स्प्रिट को कब्जे में रखने के लिए लाइसेन्स नियमावली, 1976 (सातवें संशोधन-2021 तक संशोधित )
25-विकृत स्पिरिट का आयात, निर्यात, परिवहन तथा इसे कब्जे में रखने के नियम -1931
26-विकृत स्पिरिट के थोक तथा रिटेल विक्रय के लाइसेंस की व्यवस्था विषयक- (अधिसूचना संख्या 9493 / तेरह-213 ए / दिनांक मार्च 25, 1926 )
27-विकृत स्पिरिट के थोक तथा रिटेल विक्रय विषयक-आबकारी मैनुअल -खण्ड-1 (भाग-4) के आदेश/ अनुदेश-
28-विभिन्न चिकित्सालयों, शिक्षण संस्थाओं, प्रयोगशालाओं, सुरक्षा संस्थाओं एवं अन्य प्रतिष्ठानों को निःशुल्क सुरासव तथा विशुद्ध मद्यसार दिये जाने के सम्बन्ध में निर्गत-शासनादेश संख्या 104/ 2018/ 3604 ई-2 तेरह- 2018-100/ 88 दिनांक-27 नवंबर 2018
29-उत्तर प्रदेश यवासवनी नियमावली, 1961 (सप्तम संशोधन-2021 तक संशोधित )
30- लघु यवासवनी (माइक्रोब्रिवरी) से सम्बन्धित उत्तर प्रदेश यवासवनी नियमावली-1961-(छठवें संशोधन-2019एवं सप्तम संशोधन -2021) के प्रासंगिक अंश -
31-उत्तर प्रदेश द्राक्षासवनी नियमावली -1961 (द्वितीय संशोधन-2022 तक संशोधित) -
32-उत्तर प्रदेश सेक्रामेंटल (सांस्कारिक) वाइन नियमावली-1959
33-उत्तर प्रदेश औषधीय और प्रसाधन निर्मितियों के प्रयोजनार्थ अविकृत स्प्रिट, भांग तथा अन्य उत्पाद शुल्क योग्य पदार्थों को कब्जा में रखने हेतु लाइसेंस नियमावली-2019 (FL-49)
34-उत्तर प्रदेश आबकारी (औषधीय तथा औद्योगिक श्रेणी के भांग के पौधे के विकास के लिए अनुसंधानपरक भाग की खेती) नियमावली, 2018
35-उत्तर प्रदेश आबकारी की दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली, 1968 ( सप्तम संशोधन-2021 तक संशोधित )
36- मादक वस्तुओं के, फुटकर बिक्री की सीमा (पजेशन लिमिट) विषयक अधिसूचना-दिनांक-14 मार्च, 2022
37-उत्तर प्रदेश विश्लेषणात्मक श्रेणी और एच. पी. एल. सी. श्रेणी परिशुद्ध अल्कोहल प्रसंस्करण तथा बोतल भराई लाइसेंस नियमावली 2022 (FL-50 लाइसेंस)